रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, सुबह नौ बजे रनवे पर उड़ान भरने के दौरान विमान का एसी अचानक बंद हो गया और तेज आवाज सुनाई दी. इंडिगो की फ्लाइट रांची से कोलकाता जाने के लिए उड़ान भर रहा था. विमान से तेज आवाज आने पर विमान में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे. उस दौरान 60 के करीब यात्री सवार थे.
राहत की बात है कि पायलट ने बिना वक्त गंवाए टेकऑफ के प्लान को टाल दिया. फिलहाल विमान को पार्किंग में लाया गया है. सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है और दूसरे विमान में शिफ्ट किया गया. एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि फ्लाइट की एसी खराब होने के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका और यात्रियों को दूसरे विमान में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि कुछ यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कर दिया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट