द एचडी न्यूज डेस्क : पटना एयरपोर्ट के अंदर बन रहे फ्लाईओवर के पास बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास आयरन बम गिरा. जिसमें दो मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया. इस मामले को दबाने के एयरपोर्ट डायरेक्टर और जीएम ने चुप्पी साध ली है. मीडिया में खबरे लीक न इसके लिए आनन-फानन में मजदूर का पोस्टमार्टम करवा कर बॉडी को रवाना कर दिया गया है. एयरपोर्ट के मौजूदा निकास द्वार के बगल में बन रहे एलिवेटेड रोड पर काफी ऊंचाई पर बीम बांधने का काम किया जा रहा था.
इसी दौरान पीलर के ऊपर बीम बनाने के लिए बंधा हुआ सरिया सेंटरिंग के अचानक झुक गया और नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर असंतुलित होकर गिर गया. सरिया के काफी भारी होने से तीन मजदूर पूरी तरह दब गए हादसे के दौरान दो मजदूर राकेश और राजन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर अजय को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया. मृतक राकेश और राजन जहानाबाद के हुलासगंज के गिदरपुर के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना में घायल मजदूर अजय की रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है और वह बेली रोड के के निजी हॉस्पिटल में भर्ती है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट