Patna: राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां गंगा स्नान करने के क्रम में तीन युवक गंगा के तेज धार में बह गए हैं जिसमे से एक युवक शांतनु को बचा लिया गया है। बाकी दोनो युवक गंगा के तेज धार बम बह गए। दोनों डूबे हुए युवक पटना के कंकड़बाग के बताए जा रहे हैं जिनका नाम क्रमशः जयप्रकाश और आशुतोष है।
घटना नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गंगा घाट की है जहां पर कंकड़बाग पंच शिव मंदिर के पास से तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 दोस्त गंगा स्नान करने के लिए त्रिवेणी गंगा घाट पहुंचे थे ओर इसी गंगा घाट से सभी दोस्त गंगा जल लेकर जहानाबाद के बराबर पहाड़ी पर जलाभिषेक करने के लिए जाने बाले थे। इसी दौरान यह हादसा सामने आया है।
मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि आज सुबह तीन मोटरसाइकिल पर 6 दोस्त गंगा स्नान करने के लिए और यही से गंगा जल लेकर सभी जहानाबाद बराबर पहाड़ी पर जलाभिषेक करने जाने बाले थे। इसी दौरान शांतनु डूबने लगा जिसे बचाने के लिए जयप्रकाश और आशुतोष ने छलांग लगा दी। जिसके बाद आशुतोष और जयप्रकाश गंगा के तेज धार में बह गए जिनकी खोजबीन जारी है।
वहीं डूब रहा युवक शांतनु को एक नाविक ने बचा लिया जो सकुशल है। फिलहाल जो दो गायब दोस्त है उनकी खोजबीन की जा रही है। फिलहाल आपको बताए कि सभी दोस्त प्रत्येक साल यहां से गंगा जल लेकर जहानाबाद जाते थे। सभी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पंच शिव मंदिर के आस पास के रहने बाले बताए जा रहे है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट