मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में एक आशिक के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसे कभी कल्पना भी नही रही होगी। दरअसल प्रेमिका से मधुर मिलन की ख्वाहिश उसी बहुत भारी पड़ी। माशूका के गांव में आशिक बेचारा गंजा हो गया. इतना ही नहीं ‘खलनायकों’ ने मुंडन का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अब इस फ़साने की तफसील से समझिये.
दरअसल घटना मुजफ्फरपुर के औराई और सीतामढ़ी के सैदपुर थाना इलाकों के बीच की है. जानकारी के मुताबिक औराई के धसना गांव का एक युवक सैदपुर की मदार गांव की एक युवती से इश्क करता था. सोमवार की रात अचानक वह अपने दो दोस्तों के साथ प्रेमिका के गांव पहुंच गया. प्रेमिका से उससे मुलाकात भी हुई, लेकिन मोहब्बत का यह राज सरेआम हो गया.
ग्रामीणों को पता चला कि दूसरे गांव का लड़का गांव की लड़की पर डोरे डाल रहा है. फिर तो मानो गांव में तूफान आ गया. सबक सिखाने की योजना बनी और लोगों ने तीनों को पकड़ लिया. पहले तीनों की जमकर पिटाई हुई फिर उनके बाल मुड़वा दिए गए.
सज़ा ऐसी कि मुंडन भी पूरे सिर का नहीं किया गया. तीनो के सिर के बीच से मुंडन का एक डिजाइन बना दिया गया. इतना ही नहीं सजा देने वालों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. यह वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.खास बात यह उस आशिक के सिर से इश्क का भूत भी उतर चुका है. किसी भी थाने को इस घटना की सूचना नहीं है. युवक ने किसी थाने में शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. बहरहाल खबर ये है कि अब तीनों युवकों ने अपना पूरा सिर मुड़वा लिया है ताकि मामला छिप जाए, लेकिन वायरल वीडियो उनकी इस मंशा पर भी पानी फेर रहा है.