दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट
मझौलिया थाना प्रभारी कृष्णमुरारी गुप्ता द्वारा संध्या 5:00 बजे मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर तुरहापट्टी धनौती नदी पुल के पास पक्की सड़क पर वाहन जांच के क्रम में मझौलिया थाना के पुलिस पदाधिकारीPROBATIONER DY. S P, SHO K. M. GUPTA, SI UDAY KUMAR SI C. K. TIWARY तथा साथ सशस्त्र बल के दो मोटरसाइकिल पर लदी देसी जुलाई शराब के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा गया है इनके पास इनकी गाड़ियों में तथा इनके पास पिट्ठू बैग में लदे कुल 45 लीटर देसी चुलाई शराब जो सफेद रंग के पॉलिथीन में पैक किया गया था को बरामद किया गया हैI दो मोटरसाइकिल दो मोबाइल दो व्यक्ति तथा इनके पास से कुल 45 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है I कानूनी कार्रवाई की जा रही हैl