मधुबनी : जिला के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत गांव महम्मदपुर हत्याकांड के खिलाफ महागठबंधन का 10 अप्रैल को मधुबनी बंद के आह्वान को लेकर राजद की बैठक नगर विधायक समीर कुमार महासेठ के गिलेशन स्थित आवास पर हुई. बैठक को संबोधित करते हुए नगर विधायक समीर महासेठ ने कहा कि महम्मदपुर हत्याकांड बिहार को शर्मसार कर दिया है. इस हत्याकांड के खिलाफ महागठबंधन का दस अप्रैल को मधुबनी बंद रखी जाएगी. नौ अप्रैल को जिले में मशाल जुलूस निकाली जाएगी. महासेठ ने कहा कि राजद पीड़ित परिवार के साथ है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार को राजद आर्थिक सहयोग किया गया है. लेकिन नीतीश सरकार चुप्पी साध रखी है. मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और उनके बच्चो की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार द्वारा मुहैया कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा की 10 अप्रैल के शांतिपूर्ण बंदी मे आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा जाएगा. बंदी में महागठबंधन के सभी साथी हमे समर्थन कर रहे है. असमाजिक तत्वों पर राजद कार्यकर्ता नजर बनाए रखेंगे.
विधायक समीर महासेठ ने लोगों से अपील की है कि शांतिपूर्ण बंदी में हमारा साथ जरूर दे. महमदपुर की घटना मधुबनी के लिए कलंक है. आगे इसकी पुनरावृति नहीं हो इसके लिए हमलोगों को ठोस निर्णय लेना होगा. रत्नेश्वर राय के संचालन में बैठक में राजद जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, प्रखंड अध्यक्ष जीवछ यादव, गुणानंद यादव, प्रमोद कुमार यादव पप्पू, पूर्ण शंकर झा, मदन पासवान, शंभू साह, मो. तस्लीम, मो. चांद, अशोक यादव, मुकेश पंजियार, अमरनाथ राय, अरूण चौधरी, राजकुमार साह, रामबहादुर यादव, मनोजानंद साफी, बिट्टू यादव, इन्द्र भूषण यादव, राजेश खरगा, संजय यादव, गणेश सिंह, उदय मुखिया, मोतीर्रहमान, मो. असलम और राजो देवी सहित अन्य ने हिस्सा लिया.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट