ROHTAS :सासाराम में गणतंत्र दिवस के साथ महिला महाविद्यालय सरस्वती पूजा भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।आपको बता दें कि रोहतास जिला में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस के साथ शैक्षिक संस्थानों में भी सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ किया गया। वहीं सदर अस्पताल सासाराम परिसर में भी जीएनएम की छात्राओं ने धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना किये।
सासाराम में महिला कॉलेज परिसर में सरस्वती पूजा तथा गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।जहां छात्राओं ने खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया। जहां लोगों ने खूब प्रशंसा किये। इससे पहले स्कूल के प्राचार्य ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन भी किया। गणतंत्र दिवस तथा सरस्वती पूजा एक ही दिन होने से छात्राओं में काफी उत्साह भी देखा गया।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट