द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में करीब शनिवार की रात दो बजे से पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में प्रवेश द्वार खुलते ही जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सैकड़ों भक्तों का ताता एक साथ मंदिर परिसर में प्रवेश कर गया. देखते ही देखते मंदिर परिसर के बाहर लगी लंबी कतार आर ब्लॉक तक देर रात जा पहुंची. पूरा महावीर मंदिर और परिसर के बाहर वाली सड़क पर मौजूद भक्त लगातार जय श्रीराम के नारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बनाते नजर आए हैं.
वहीं शनिवार की रात महावीर मंदिर और उसके आसपास लगे भक्तों की कतार की मॉनिटरिंग डीएम चंद्रशेखर सिंह और 14 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ साथ सैकड़ों पुलिस के जवान और पुलिस पदाधिकारी करते हैं. वहीं दूसरी ओर दो वर्षों के बाद महावीर मंदिर में उमड़ी भक्तों के जनसैलाब की खुशी मंदिर परिसर में मौजूद आचार्य किशोर कुणाल के चेहरे से साफ झलक रही थी. वहीं दूसरी ओर मंदिर के बाहर पटना पुलिस की व्यवस्था पर मंदिर परिसर में मौजूद किशोर कुणाल ने सवाल भी खड़े किए हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट