द एचडी न्यूज डेस्क : लंबे इंतजार के बाद आज से भक्तों के लिए सभी धार्मिक स्थल खुल चुके हैं. कोरोना महामारी के कारण बंद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च को आज से खोल दिया गया है. इसी कड़ी में आज से पटना का महावीर मंदिर भी खोला जा चुका है.
हालांकि मंदिर खोलने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इस बारे में आचार्य किशोर कुणाल खुद सुबह से पटना महावीर मंदिर में मौजूद रहे. मंदिर में आने वाले हर भक्त की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मंदिर में प्रवेश करने से पहले उनका बॉडी टेंपरेचर देखा जा रहा है साथ ही साथ लिमिटेड तरीके से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. भगवान का दर्शन करने आने वाले भक्त भी मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं.
धार्मिक स्थलों में मास्क, ग्लव्स आदि चीजो को फेंकने के लिए अलग से जगह रखना अनिवार्य होगा, तो स्थलों को एक साथ कम से कम भीड़ लगे इसका नियम बनाना होगा. सबसे जरूरी निर्देश यह जारी किया गया है कि कोई भी धार्मिक स्थल कंटेनमेंट जोन में नहीं खोला जाएगा.