मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना पॉजिटिव हुए. अजित पवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा मुझे कोई तकलीफ नहीं है. ट्विटर पर मराठी में जारी बयान में पवार ने लिखा कि मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है, मेरी तबीयत ठीक है. एहतियात के तौर पर डॉक्टर की सलाह पर ब्रीच कैंडी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बताना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है.
माझी कोरोनाची चाचणी पॉझिटिव्ह आली असून प्रकृती उत्तम आहे. सावधतेचा उपाय म्हणून डॉक्टरांच्या सल्ल्याने ब्रीच कॅन्डी रुग्णालयात दाखल झालो आहे.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप पूरे देश में सबसे ज्यादा है. प्रदेश की जनता के साथ साथ महाराष्ट्र के कई नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, शायद ईश्वर चाहते हैं कि मैं कुछ दिन आराम करूं.