RACNHI: झारखंड सरकार ने लंबी प्रतीक्षा के बाद महाराष्ट्र कैडर की रिटायर आईएएस मैरी नीलिमा केरकेट्टा को झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वो जेपीएससी की पहली महिला अध्यक्ष होंगी.
राज्य सरकार ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. नीलिमा केरकेट्टा महाराष्ट्र कैडर की 1994 बैच की आईएएस अधिकारी रही हैं. वह महाराष्ट्र सरकार में लोक स्वास्थ्य विभाग में प्रधान सचिव तथा महाराष्ट्र राज्य खादी ग्रामोद्योग मंडल में सीईओ आदि के पद पर कार्य कर चुकी हैं.
नीलिमा पांच साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी थीं. उन्होंने झारखंड में भी प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, पर्यटन, कला संस्कृति सहित कई विभागों में काम किया है.
रांची के कांके निवासी नीलिमा के पिता डा. आर केरकेट्टा जानेमाने कृषि वैज्ञानिक थे जो बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं. जेपीएससी में अध्यक्ष की नियुक्ति होने से लंबित परीक्षाओं शीघ्र आयोजित हो सकेंगी. जेपीएससी में अध्यक्ष नहीं होने से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन, इंटरव्यू और परीक्षा संबंधी निर्णय नहीं हो पा रहे थे.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट