PATNA: महान स्वतंत्रता सेनानी वीर महाराणा प्रताप जयंती समारोह 23 जनवरी को पटना में आयोजित होगा। जिसको लेकर पिछले कई दिनों से बिहार में तैयारी चल रही थी। लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लाखों की संख्या में लोग इस खास मौके पर पटना पहुंचने लगे हैं।
पहले से इस कार्य्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। आज भी मीडिया से बात करते हुए इस कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा तय की गई। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ बिहार के कई मंत्री एवं विधायक भी मौजूद रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता जदयू के वरीय नेता आलोक सिंह ने की जिसमें जिले के सभी प्रखंड पंचायतों से जदयू कार्यकर्ता समेत समाजसेवियों ने भाग लिया। आपको बता दें कि पटना में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन बिहार विधान परिषद सदस्य संजय सिंह के नेतृत्व में होना है। बैठक में महाराणा प्रताप जयंती समारोह से अधिक से अधिक की संख्या में पटना पहुंचने का आह्वान किया गया है।
आपको एकबार फिर बता दें कि कल होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित जदयू के कई नेता बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल रहेंगे पटना के मिलर स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट