बिहार: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि विपक्ष भी आक्रोशित नज़र आ रहे है. इसी के विरोध में विपक्ष सड़को पर उतरने की तैयारी में जुटी हुई है. यही नहीं महंगाई सहित तमाम जनविरोधी मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में 7 अगस्त को जिला मुख्यालय में 11:00 बजे दिन में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। यह प्रतिरोध मार्च महागठबंधन की ओर से निकाला जाएगा। इसको लेकर पूरे पटना में तैयारियां की जा रही है. साथ ही सड़को पर पोस्टर बैनर लगाए जा रहे हैं.
इस पुरे प्रतिरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगे आकर अपना प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि इस पोस्टर में सबसे बड़ी तस्वीर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की है. जबकि तमाम अन्य गठबंधन दलों के नेताओं की छोटी-छोटी तस्वीरें है. वही प्रतिरोध मार्च केंद्र का उद्देश्य सरकार को चेतावनी देता नज़र आ रहा है.
कुछ दिन पहले जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे तब आम जन सहित विपक्ष को भी यही उम्मीदें थी कि जनहित के मुद्दों पर चर्चाएं होंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. चर्चाएं हुई भी तो सिर्फ और सिर्फ पार्टी को लेकर। इसी को लेकर विपक्ष काफ़ी नज़र आई और अब वह सरकार को घेरने की तैयारी में लगी हुई है. इसी क्रम में 7 अगस्त को हर जिलों के मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च निकालकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को महागठबंधन चेतावनी देने का काम करेगी।
-विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट