द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्र सरकार के काले कृषि कानून को लेकर आज बिहार में महागठबंधन की ओर से मानव श्रृंखला निकाली गई. राजधानी पटना में आज महागठबंधन में शामिल सभी तमाम पार्टी इस मानव श्रृंखला में शामिल रहीं. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा और राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा सहित तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता इस कार्यक्रम में शामिल रहें. पटना की सड़कों पर भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर खड़े रहे.
केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के विरोध में किसान लगभग दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स पर आंदोलन कर रहे किसान सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी किसान आंदोलन के समर्थन में आज आरजेडी पूरे बिहार में मानव श्रृंखला मना रही है. आरजेडी की इस कार्यक्रम में विपक्ष की अन्य पार्टियां भी शामिल हुई.
सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
आपको बता दें कि आरजेडी का कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से एक तक आयोजित हुआ. इस दौरान प्रदेश भर में आरजेडी समेत विपक्ष की पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता किसान विरोधी कानून के खिलाफ ह्यूमन चेन बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों के मुद्दों के अलावा विपक्ष अपराध, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की तैयारी रही.
संजय कुमार मुनचुन और शिवम झा की रिपोर्ट