PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां यूपी में माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद लगातार अतीक अहमद के समर्थन में लोग आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज पटना के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी जा रही थी। हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मस्जिद के बाहर और अंदर मौजूद थे। तभी अचानक से नमाज के ठीक बाद माफिया डान अतीक अहमद को शहीद का दर्जा देने लगते हैंं। शहीद के नारे थोड़ी ही देर में पूरी भीड़ में तब्दील हो जाता है।
नारेबाजी करने वाले शख्स ने अपना नाम रईश आजम बता रहा था. जिसने गोदी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जो कुछ भी यूपी में हुआ उसको गलत करार दिया है।
नारेबाजी करने वाले लोगों की माने तो यूपी सरकार और प्रशासन ने अतीक अहमद की सोची समझी साजिस के तहत हत्या की जिसे पूरी दुनिया ने देखा है। अतीक अहमद शहीद हुआ है जिसके लिए आज हमने दुआ किया या अल्लाह अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा…..”।
बता दें आज राजधानी पटना में भी जुम्मे के अंतिम नमाज के बाद शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए गए। वहीं लोगों ने यह कहा कि अतीक अहमद को फसाया गया है।और प्लान के तहत यूपी पुलिस ने उन्हें मारा है। फिलहाल पटना पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट