रांची : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सहयोगी दलों की हुई बैठक के उपरांत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने विशेष रणनीति के तहत प्रचार अभियान में उतरने का फैसला किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सरकार में शामिल कांग्रेस मंत्रियों के साथ लगातार हुई कई दौर की बैठकों के बाद पार्टी इस नतीजे पर पहुंची है कि आगामी सात अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव संगठन के पदाधिकारियों के दलबल के साथ मधुपुर प्रस्थान करेंगे एवं उपचुनाव का बिगुल फूकेंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के तीन दिवसीय मधुपुर प्रवास के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी जाएगी जो सात अप्रैल से मधुपुर में कैंप करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्त्त्ताओं को क्षेत्रवार, प्रखंडवार और पंचायत स्तर तथा बूथ स्तर की जिम्मेवारियां सौंपी जाएगी.
इसके लिए पार्टी के पार्टी कोटे से सरकार में शामिल मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों और प्रदेश पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी जा रही है. आलोक दूबे ने बताया कि मधुपुर में वार रुम बनाए जाएंगे एवं संथालपरगना क्षेत्र के प्रभावशाली नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. गठबंधन दलों की एकजुटता, वामदलों का समर्थन और राज्य सरकार के कार्य दुमका और बेरमो की तरह मधुपुर के चुनाव में सफलता दर्ज कराने के लिए काफी है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि बरहेट और बेरमो विधानसभा उपचुनाव की तरह ही मधुपुर में भी कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य वाम दलों के कार्यकर्त्ता समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार अभियान चलाएंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 संक्रमण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट