मधुबनी : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. मधुबनी गोलीकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इसकी पुष्टि की है. आज पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. चंदन झा, मुकेश साफी और भोला सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा और मधुबनी के बॉर्डर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने की मामले पुष्टि की.
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन हुए ‘नरसंहार’ के मुख्य आरोपी प्रवीण झा उर्फ रावण समेत चार आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी एसके सिंघल ने दी है.
18 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मधुबनी ‘नरसंहार’ के पांच आरोपी प्रवीण झा, नवीन झा, मुकेश साफी, भोला सिंह और चंदन झा नेपाल से पकड़े गए हैं. गौरतलब है कि घटना में शामिल 10 आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती हो चुकी है. वहीं, 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पांच लोगों की हत्या मामले में 35 आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें से मुख्य आरोपी समेत 23 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब अन्य 12 आरोपितों की पुलिस को तलाश है.