मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत महमदपुर गांव में गत होली के दिन हुए गोलीबारी में हुए पांच व्यक्तियों के मौत का मधुबनी एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना का अंजाम मछली मारने को लेकर दिया गया. जिसमें पांच व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया गया. जिसके बाद से राजनीति रंग घटना को लेकर देने लगे.
इस घटना में एसपी ने एसआईटी टीम से छपेमारी की जिसमे आज मुख्य आरोपी प्रवीण झा सहित छह व्यक्ति का गिरफ्तारी किया गया. यह गिरफ्तारी बिस्फी थाना क्षेत्र के रजौली गांव से इस गोलीकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा, भोला सिंह, मुकेश साफ, चंदन झा और कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को आश्रय देने के कारण पुलिस ने प्रहलाद महतो को भी गिरफ्तार कर लिया. अभी तक कुल 16 लोग की गिरफ्तारी इस मामले में हुई है. जल्द ही इस मामले में नामजद और अज्ञात अन्य लोगों कि गिरफ्तारी हो जाएगी.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट