पटना : मधुबनी नरसंहार मामले में बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बिहार सरकार पर हमला बोल दिया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मधबनी के एसपी और डीएसपी को सस्पेंड करने की मांग कर दी. मधुबनी एसपी को निक्कमा करार दिया है. विधायक ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी के विधायक का नाम इस मामले में आ रहा है यह गंभीर जांच का मामला बनता है.
उन्होंने कहा कि अभी तक मुआवजा की घोषणा नहीं की गई है यह भी चिंता का विषय है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी दलित के साथ घटना होती तो डीजी और होम सिकरेटरी कैंप कर दिए होते. लेकिन यह काफी चिंता के विषय है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट