द एचडी न्यूज डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है. सूबे में कोरोना के 11 नए मरीज पाए गए हैं. सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 11 नए मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए 11 मरीजों में से नौ मुंगेर के जबकि दो मधुबनी जिले के शामिल हैं.
मधुबनी कोरोना से प्रभावित होने वाला बिहार का 23वां जिला
मधुबनी जिला में कोरोना महामारी का यह पहला मामला है इसके साथ ही मधुबनी कोरोना वायरस की चपेट में आने वाला बिहार का 23 वां जिला बन गया है. 11 नए पेशेंट मिलने के साथ ही बिहार में इस महामारी का आंकड़ा बढ़कर 301 पहुंच गया है.
सुबह से अबतक 24 केस
सोमवार की सुबह 13 लोगों ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होते ही संक्रमितों की संक्या 290 पहुंच गई थी जो दोपहर होते ही 11 नए केस के साथ 300 पार कर गई. मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार से ताल्लुक रखने वाले इन 22 मरीजों में महिला और पुरुष हैं. इसके साथ ही मुंगेर में कुल मरीजों की संख्या 90 पर पहुंच गई थी. बता दें कि मुंगेर में लगातार नए मरीजों में संक्रमण का चेन बढ़ता जा रहा है.
बिहार के 23 जिले प्रभावित, मुंगेर में सबसे ज्यादा मरीज
गौरतलब है कि बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था और मधुबनी इसमें नया जिला जुड़ गया है. सूबे में अब तक 23 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. मुंगेर में सबसे अधिक 90 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें जमालपुर में ही 75 से अधिक मरीज संक्रमित पाए गए हैं.