मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उनका एक अलग ही अंदाज है जो सभी का दिल जीत लेता है. लेकिन आपको ये जान हैरानी होगी कि कई मौकों पर माधवन को रिजेक्शन झेलनी पड़ी है. खुद एक्टर ने आठ ऐसे मौके बताए हैं जब उनको लुक टेस्ट के दौरान ही फेल कर दिया गया.

माधवन ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में माधवन के धांसू लुक्स देखने को मिल रहे हैं. किसी में उनके बाल बढ़े दिख रहे हैं तो किसी में शानदार बॉडी बना रखी है. उनके ये लुक्स देख फैन्स हैरान रह गए हैं. हैरानी इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि इनमें से किसी भी किरदार के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई गई है. मतलब माधवन को लुक टेस्ट में ही रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.
आर माधवन ने खुद इस बारे में बताया है. अपने इन आठ लुक्स को शेयर करते हुए माधवन ने लिखा है कि ये सारे वो लुक्स हैं जिन पर कभी फिल्में नहीं बनीं. आपको मेरा कौन सा बेस्ट लग रहा है और किसमें आप मुझे नहीं पहचान पा रहे हैं? अब जब माधवन की तरफ से सवाल पूछा गया है तो एक्टर के फैन्स ने भी जवाब देने में देरी नहीं की है. कोई कह रहा है कि माधवन के अगर इन लुक्स पर फिल्म बनती तो वे सुपरहिट हो जातीं.

एक यूजर ने तो यहां तक कहा है कि माधवन को खिलजी का रोल प्ले करना चाहिए था. वे उस लुक में बहुत धांसू लगते. फैन्स के रिएक्शन अलग-अलग जरूर हैं, लेकिन सभी को इस बात का दुख है कि किसी भी किरदार पर फिल्म नहीं बनाई गई. वैसे कुछ समय से ऐसी खबरें भी हैं कि आर माधवन, रतन टाटा की बॉयोपिक में नजर आ सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी वायरल है. लेकिन एक्टर की माने तो ऐसी कोई भी तैयारी नहीं की गई है. वर्क फ्रंट पर माधवन फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट में नजर आने वाले हैं. फिल्म वैज्ञानिक नम्बि नारायण की जिंदगी पर आधारित है. लीड रोल में माधवन ही नजर आने वाले हैं.