खगड़िया जिले के पनसलबा गांव में एक सनकी आशिक ने लड़की की मां की तेज धारदार हथियार से दिनदहाड़े हत्या कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी की पकड़कर जमकर पिटाई किया. इसके बाद, काफी मशक्कत के बाद अधमरे हालत में पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाकर गाड़ी में बैठाया. लेकिन भीड़ इतना उग्र थी कि, पुलिस गाड़ी में भी उसकी जमकर पिटाई किया.
हालांकि, किसी तरह भीड़ से बचाकर आरोपी को बेलदौड़ पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, आरोपी अमित कुमार का ननिहाल पनसलबा गांव में था और यहीं की एक लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजन को जब प्रेम प्रसंग का पता चला तो, उसकी शादी दूसरे जगह कर दी गई. इसी वजह से आरोपी ने सोमवार को दिनदहाड़े तेज धारदार हथियार से कई वार कर लड़की की मां को मौत के घाट उतार दिया