द एचडी न्यूज डेस्क : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पटना एयरपोर्ट पहुंचे. मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने इस्तीफा काफी पहले दिया था, अभी तक मंजूर नहीं हुआ. इस्तीफे पर कहा कि मेरा कार्यकाल छह महीने पहले ही खत्म हो गया है. छह महीने पहले ही इस्तीफा दिया था.
मदन मोहन झा ने कहा कि राहुल गांधी से मिलकर फिर से इस्तीफे की पेशकश की है. अध्यक्ष पद कोई परमानेंट पद नहीं है. पार्टी और पार्टी के नेताओं से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. पार्टी हाईकमान का हमेशा से सहयोग मिलता है. अध्यक्ष नहीं थे तब भी सहयोग मिलता था आज भी मिलता है और आगे भी मिलेगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट