द एचडी न्यूज डेस्क : देश में करीब 20 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. आज के ताजा अपडेट में पेट्रोल से मंहगा डीजल हो गया है. इसी को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज राजधानी पटना में इसके खिलाफ सड़कों पर साइकिल से निकले. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कहा कि जो भी इसके दोषी है उसे जनता घूमने क्यों दे रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के समय में एक रुपए भी अगर पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा होता था तो विरोध किस तरह से यह करते थे. आज एकदम चुपचाप हैं. जनता परेशान है. मगर महंगाई रोकने वाली सरकार कुछ नहीं कर रही.
खुशी रंजन की रिपोर्ट