JHARKHAND :चतरा में एक कथित प्रेमी ने प्यार में पागल एक नाबालिग छात्रा को अपने बाइक से टक्कर मार कर उसे मौत की नींद सुला दी है।सदर थाना क्षेत्र के डीडीसी आवास के पास हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक अन्य बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा साक्षी कुमारी सदर थाना क्षेत्र के सिकिद गांव निवासी शिक्षक बिरेंद्र कुमार पांडेय की पुत्री थी। जो नाजरेथ विद्या निकेतन मिशन स्कूल में पढ़ाई करती थी। बताया जाता है कि छात्रा स्कूटी से अपने भाई को लाने डीएवी स्कूल जा रही थी। इस दौरान डीडीसी आवास के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
आपको बता दें कि छात्रा को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों के विलाप से सदर अस्पताल में माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना पर सदर थाना के एसआई कौशल सिंह व एएसआई शशिकांत ठाकुर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक भी सदर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट