बिहार: महंगाई से पहले से परेशान आम आदमी को अब रसोई गैस सिलेंडर की तपिश भी झेलनी पड़ेगी। बिहार में घरेलू गैस सिलेंडरो के दाम में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बढ़ोतरी कर झटका दिया है. दरअसल घरेलू रसोई गैस की कीमत को कंपनियों ने बढ़ा दिया हैं. इसके तहत अब 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस के लिए 50 रूपए ज्यादा का पेमेंट करना होगा .पटना में एक सिलेंडर के लिए लोगो को अब 1151 रूपये चुकाने होंगे . पहले इसकी कीमत 1101 रुपये थी .नया दाम बुधवार से प्रभावी हो गया हैं.पहले से ही महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है. तेल कंपनियों ने इसके अलावा पांच किलो वाले सिलेंडर के दाम में भी इजाफ़ा किया है. पहले की तुलना में पांच किलो वाले सिलेंडर लेने के लिए अब 18 रूपये अधिक चुकाना होगा। हालांकि ,कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार कटौती की गई हैं.