नई दिल्ली : देश भर में बढ़ती महंगाई के साथ-साथ सरकारी कंपनियों ने आज से रसोई गैस के दामों को बढ़ा दिया है. बढ़ती महंगाई में रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आज से यानी दो दिसंबर से लागू हो गई है.

दिल्ली में प्रति 14.2 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत 544 से बढ़ा दी गई है. बता दें कि आज से बिना सब्सिडी सिलिंडर के लिए 644 रुपए चुकाने होने होंगे. हालांकि एक दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल गैस के रेट्स में इजाफा किया था. 19 किलो वाले सिलेंडर 55 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.

औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं. इसी वजह से LPG सिलेंडर की सब्सिडी की रकम में भी हर महीने बदलाव होता है. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब दरें नीचे आती हैं तो सब्सिडी में कटौती की जाती है. टैक्स नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है.