रांची : उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण एक बार फिर झारखंड में अच्छी बारिश देखी जा सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. बीते 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा है. राज्य में कहीं-कहीं सामान्य तो कहीं-कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है सबसे अधिक बारिश खूंटी के अड़की में 106 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. वही 34.4 डिग्री सेल्सियस सबसे अधिकतम तापमान जमशेदपुर में दर्ज की गई है.
अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि उत्तर पश्चिम बंगाल में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के कल से और गहराने की उम्मीद है जिससे झारखंड में अगले पांचों दिन अच्छी बारिश का अनुमान है. वही चेतावनी जारी करते हुए 27, 28 और 29 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है.
खासतौर पर 28 अगस्त को झारखंड के उत्तरी पूर्वी क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. 29 अगस्त को राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार के कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखी जा सकती है. उत्तर पश्चिम बंगाल में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर आने वाले सप्ताह में भी झारखंड में देखने को मिल सकता है.
झारखंड में बीते एक जून से 27 अगस्त तक मानसून की बारिश में सामान्य से तीन फीसदी की कमी दर्ज की गई है जिसे अगले पांच दिनों के बारिश में कमी को दूर कर लेने की संभावना जताई गई है. रांची मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अब तक 766 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट