मुंगेर में शादी ने मना करने पर एक नाबालिग प्रेमी युगल ने बुधवार को गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. गनीमत रही कि वारदात के वक्त वहां मौजूद मछुआरों ने दोनों को सुरक्षित बचा लिया. घटना सोझी घाट इलाके की है.
बताया जाता है कि बड़ी बाजार निवासी निवासी मो. इसराफिल के पुत्र और गुलजार पोखर की 17 वर्षीय किशोरी के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों नाबालिग है. जबकि दोनों के परिवार के बीच पारिवारिक रिश्ता भी है. प्रेमी युगल आपस में शादी करना चाहते थे. परंतु परिवार के लोगों को शादी से आपत्ति थी. परिजनों की आपत्ति देख कर प्रेमी युगल ने बुधवार की अपराह्न जान देने की नीयत से सोझी घाट स्थित गंगा में छलांग लगा दी. गंगा में मछली मार रहे नाविकों की नजर पड़ी तो नाविकों ने दोनों प्रेमी युगल को काफी मशक्कत के बाद गंगा से निकाला. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. जहां दोनों की स्थिति सामान्य बताई जाती है.
