द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के आरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. जहां जिले में संदेश थाना इलाके में पेड़ पर एक ही रस्सी में युवक-युवती का शव लटका मिला है. शव के मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. सोमवार की सुबह जब ग्रामीण बगीचे की ओर गए तो दोनों शवों को जामुन के पेड़ से लटकता देखा. जिसके बाद ग्रामीण हो- हल्ला करने लगे. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में बगीचे में लोगों की भीड़ जुट गई.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से उतारा. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक मृतक संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव निवासी विजेन्द्र पासवान का पुत्र निरंजन कुमार है एवं मृतका संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी मो.सेराजुद्दीन की पुत्री रोजी खातून है.
बताया जाता है कि दोनों के बीच पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चला रहा था, लेकिन घर वाले इसे मंजूरी नहीं दे रहे थे. इसी कारण दोनों ने अंतत: बगीचे में जामुन के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस खुदकुशी करने एवं ऑनर किलिंग दोनों बिदुओं पर तफ्तीश कर रही है.
राकेश कुमार की रिपोर्ट