पटना : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बॉयफ्रेंड के साथ गर्लफ्रेंड ने आत्महत्या की कोशिश की है. इस कोशिश में प्रेमिका की तो मौत हो गयी लेकिन प्रेमी की हालत नाजुक है. गंभीर रूप से जख्मी प्रेमी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घटना पटना के फतुहां स्टेशन पश्चिम पुरानी केविन व माल गोदाम के पास की है. बॉयफ्रेंड के साथ गर्लफ्रेंड ने आत्महत्या की कोशिश में प्रेमिका की तो मौत हो जाती है और वहीं प्रेमी की हालत नाजुक है. दोनों को ट्रैक पर घायल स्थिति को देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जीआरपी के जवान भी आए लेकिन जब तक प्रेमिका के मौत हो चुकी थी पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी प्रेमी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका आरा जिला के अरियावां बाजार थाना के करवनिया रहने वाले बताए जाते हैं. प्रेमिका निशा कुमारी और प्रेमी दीपक कुमार है. दोनो एक ही गांव के रहने वाले हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट