BHAGALPUR /SULTANGANJ – भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नशोपुर गंगापुर गांव मे एक युवक ,एक युवती का प्रेम प्रसंग का विडियों फेसबुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस वीडियो में एक युवती ने अपने प्रेम प्रसंग का इजहार करती है । साथ ही युवती ने वीडियो जारी कर अपनी जान बचाने कि गुहार लगाई हैं। वहीं युवक एंव युवती के परिजनों द्वारा पुलिस कि तालमेल से दोनों पक्षों के द्वारा थाने मे मामला दर्ज कराया गया है । लेकिन पुलिस अबतक न ही युवक ,न ही युवती को पकड़ पाई है उनकी तलाश कि जा रही हैं।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 15 अगस्त को झंडातोलन के दिन नशोपुर गांव के युवक डबलु कुमार पिता स्व भोवेन्द्र राय नबालिक युवती राधा कुमारी पिता सुनिल राय फरार हो गए। दोनों प्रेमी जोड़ा एक ही गांव के रहनेवाले है। युवक डबलु कुमार ,युवती राधा कुमारी कोंचिग के बहाने दोनों घर से फरार हो गये हैं। दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस के तालमेल से थाने में मामला दर्ज कराया गया । वही सोशल मिडिया पर विडियों वायरल करते हुये, युवक एंव युवती पुलिस प्रशासन से जान माल कि सुरक्षा का गुहार लगाए जा रहे हैं।
भागलपुर/ सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट