पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के दानापुर से आ रही है। जो हाल ही में आई ‘द केरल स्टोरी’ मूवी को चरितार्थ करती नजर आ रही है। दरअसल, फुलवारी शरीफ की रहने वाली एक हिंदू लड़की को दिल्ली के रहने वाले एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो गया। यहां तक की मुस्लिम लड़के ने पटना आकर सगाई भी कर ली। लड़की किसी भी हाल में मुस्लिम लड़के का होना चाहती है, लेकिन युवक शादी से इनकार कर रहा है। इसके बाद युवक के परिवार वाले भी पहुंच गए और युवक को गायब बताते हुए उसे ले जाना चाह रहे थे, जिससे युवती शादी करना चाह रही थी।
युवक के परिवार वाले उसे (लड़की को) नकार रहे थे। यही वजह है कि फुलवारी शरीफ थाने में प्रताड़ना और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसी केस के आधार पर फुलवारी शरीफ पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है। युवक पर पुलिस ने हिंदू लड़की के आवेदन के आधार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है।
युवती ने लिखित शिकायत में यह भी बताया है कि फुलवारी शरीफ के एक मोहल्ले में अपने नाना नानी के यह रहती है। वहीं आतिफ के दिल्ली में रहने वाले ममेरे भाई इरफान से मुलाकात हुई। बात इतनी बढ़ गई कि लड़के इरफान के परिवार के बिना ही सगाई कर ली गई थी। बताया जा रहा है कि उक्त लड़की की लड़के से 2017 में ऑनलाइन और मोबाइल के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे के होने लगे।
आरोप लगाने वाली उक्त युवती के अनुसार, युवक दिल्ली से भागकर पटना आता था और लड़की के साथ संबंध बनाता था। यहां तक लड़के ने सगाई भी स्वीकार कर ली थी। उस दिन भी युवती के साथ संबंध बनाए, लेकिन जब बात शादी की आई तो युवक मुकर गया। उसने अपने परिवार का हवाला देते हुए शादी ना करने की बात कही। इसके बाद युवती ने फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। युवक ने भी कबूल किया है कि लड़की से ऑनलाइन के जरिए 5 साल पहले बातचीत हुई और फिर प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी। पुलिस अब इस मामले में करवाही करते हुए युवती का मेडिकल जांच करा रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।