BANKA: सोशल मीडिया के जरिए प्यार मोहब्बत की कई खबरे आपने देखी और सुनी होगी। सोशल मीडिया का क्रेज अब धीरे धीरे शहरों से निकलकर गांव तक पहुंच गया है। वायरल होते देर नहीं लगती। इसी कड़ी में बांका जिले के शंभूगंज स्थित फेसबुक पर प्यार , शादी और हवालात का मामला कोई फिल्म की कहानी नहीं बल्कि प्रतापपुर और मेहरपुर गांव के एक प्रेमी युगल की सच्चाई है।
दरअसल मेहरपुर गांव के अशोक मंडल का 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार का प्रतापपुर गांव के एक शादीशुदा महिला से फेसबुक पर प्यार हो गया। प्यार धीरे – धीरे परवान चढ़ा। दोनों के बीच प्यार इस तरह बढ़ते चला गया कि एक दूसरे से मिलना – जुलना भी शुरू कर दिया।
इस क्रम में बुधवार की शाम प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी मुकेश कुमार साईकिल पर सवार होकर प्रतापपुर पहुंच गए। प्रेमिका के घर की चहारदीवारी लांघ अंदर प्रवेश कर गया। जहां एक साथ जीने मरने की बात कह मुकेश ने लड़की की मांग सिंदूर से भर दी। गुपचुप तरीके से चल रहे प्यार मोहब्बत के बीच लव से निकलने वाली आवाज रात के अंधेरे में प्रेमी युगल के लिए अभिशाप साबित हुआ।
गुपचुप प्रेम प्रसंग की आवाज सुनकर घर वालों ने समझा की कोई चोर घर में घुस गया है। परिवार के लोगों ने गांव वालों को इकट्ठा कर लिया। चारों तरफ से घिरता देख प्रेमी प्रेमिका सामने आए तो नजारा ही बदल गया। प्रेमी के गांव में इस खबर की सूचना दी गई। प्रेमी के गांव वाले प्रेमिका के गांव पहुंचे। बाद में इस गुपचुप प्रेम कहानी की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पर अनि इंद्रदेव राय , रूपेश कुमार पुलिस बल के साथ प्रतापपुर पहुंचे और दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
गुरूवार की सुवह दिनभर थाना परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लड़की का स्पष्ट कहना हुआ कि करीब सात साल पहले बगैर मेरी मर्जी के मालडीह में शादी हुई थी, लेकिन सच्चा प्यार मुकेश से है। लड़की ने जीवनभर मुकेश के साथ रहने की बात कही। प्रेमी मुकेश ने भी इस रिश्ते को स्वीकार किया। इधर मुकेश के स्वजन इस शादी से खुश नहीं हैं।
स्वजनों ने बताया कि मुकेश की शादी किसी अन्य जगह पर अगले माह तय है। साजिश के तहत फसाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि यह प्रेम – प्रसंग का मामला है। दोनों पक्षों द्वारा थाना में शिकायत की गई है। इसकी गहराई से जांच की जा रही है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट