द एचडी न्यूज डेस्क : नवादा में अपराधियों ने दिनदहाड़े शख्स से लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुन्द्रिका यादव नाम का शख्स अपनी बहन के यहां आया हुआ था. और बहन से 1.5 लाख रुपए लेकर घर से बाहर निकला ही था कि रास्ते में ही अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. और उनसे पैसे लूट लिए. इस बीच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की, जिसमें शख्स की बहन को गोली लग गयी.
घटना नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र बेलदारी गांव के पास का बताया जा रहा है. जिस महिला को गोली लगी है वह शख्स की बहन बताई जा रही है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इस गोलीबारी के दौरान एक अपराधी ने भागने के क्रम में शख्स के ऊपर पत्थर से भी वार किया. जिसमें उन्हें चोट आई है. इधर, गोली की आवाज सुनते हैं ही गांव के लोग दौड़कर आए तबतक अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. हालांकि लूट की इस घटना के बारे में पुलिस के पास अब तक कोई सूचना नहीं आई है. ना ही कोई रिपोर्ट दर्ज की गई है. गोलीबारी की घटना भले ही उजागर हुई है. पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी हुई है.