PATNA: पटना में लूटपाट और छीनतई की घटना लगातार हो रही है। पटना के किसी न किसी थाना क्षेत्र में चौक चौराहे पर पहले से घात लगाए अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ज्यादातर मामले बाहर से ही रफा दफा हो जाते हैें। पटना पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंचती। जो शिकायत पटना पुलिस तक पहुंचती है।
तबतक अपराधी घटना को अंजाम देकर दूसरी घटना को अंजाम देने लगते हैं। पटना पुलिस सीसीटीवी से ऐसे अपराधियों तक पहुंचने की कोशिस भी करती है तो कुछ मामलों में अपराधी तो पकड़े जाते हैं मगर न तो छीनतई की रकम और न ही सामान बरामद कर पाती है।
फिलहाल हम बात कर रहे हैं राजधानी पटना के एक ऐसे पुजारी की जिसके साथ भी बदमाशों ने छीनतई की घटना को अंजाम दिया और फऱार हो गए। मंदिर के पुजारी के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है। आरोप है की हॉस्टल के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट की है।
आरोप यह है कि बिहारी साव लें में रहने वाले पंडित विजय पांडेय के साथ बदमाशों ने पहले लूटपाट की और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित पंडित की माने तो कई बार बदमाशों ने जबरन उन्हें निशाना बनाने की कोशिश पहले भी की है। कई बार रूपये और सामान छिनतई कर भाग जाते हैं।
जिसकी शिकायत पटना के पीरबहोर थाने में की गई है। वहीं बदमाशों के बढे मनोबल ने शनिवार को दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे कर फरार हुए है। हलांकि घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची, मामले की छानबीन में जुट गई है।