बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ बाजार में अवस्थित एक जेवर दुकान में आज अपराधियों ने लाखों रुपए के जेवरात लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि तिरुपति ज्वेलर्स नामक दुकान में अपराधी ग्राहक बनकर जेवर खरीदने आए और फिर सोने का एक चैन एवं अन्य जेवरात लेकर भागने निकले। नोकझोंक के दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई जिससे बाजार में दहशत फैल गयी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधी की पहचान की जा रही है।