PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर जहां Flipkart कंपनी के ऑफिस से लाखों रूपयों की लूट का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाइक पर चार अपराधी सवार बताए जा रहे हैं। खास बात यह है कि सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपराधी उखाड़ कर लेते गए हैं। बड़ी बात यह है कि इसी ऑफिस में यह दूसरी बड़ी घटना है।
Flipkart ऑफिस दीघा थाना क्षेत्र में स्थित है। जहां से लाखों रूपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में चार अपराधियों ने हथियार का भी इस्तमाल किया है। जो पूरी तरह से लैश होकर आए थे। मामला रविवार की शाम सात बजे की बताई जा रही है।
अपराधियों ने घटना के बाद डीभीआर भी ले गए जिससे अपराधियों की शिनाख्त करने में पटना के दीघा पुलिस के लिए चुनौती बनी हुुई है । वहीं एक साल में फ्लिपकार्ट ऑफिस लूट की यह दूसरी बडी वारदात है जो पुलिस के उपर अथवा उसकी कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
फिलहाल घटना के बाद दीघा थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कल ही पटना एसएसपी ने सोना लूट की घटना का बड़ा उद्भेदन किया है। लेकिन लूट की घटना पटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट