एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में 27 नवंबर की बीती रात पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत और जक्कनपुर थाना के बीच बने चिरैयाटांड़ पुल पर रात्रि को अपने घर लौट रही दंपत्ति के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं लूटपाट का विरोध करने पर महिला को गोलीमार अपराधियों ने घायल कर दिया जिसके बाद महिला अस्पताल में मौत हो गई.
इस मामले में पटना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी के पास है एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस और लूटे गए. सामान बरामद किए हैं. वहीं पुलिसिया पूछताछ में अपराधियों ने अपराध स्वीकारते हुए बताया है कि लगभग चार की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. जिसमें दो अपराधी पकड़े गए हैं दो अपराधी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी बचे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
दरअसल, यह अपराधी टेंपो चालक बिहार में राजधानी पटना में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे गए थे. इसी कड़ी में महिला दंपति को अगमकुआं थाना इलाके से अकेला पाकर उन्हें छोड़ने की बात कही और अपने साथ पटना के चिरैयाटांड़ पुल ले आए और वहां सुनसान देख उनसे लूटपाट करने लगे. जिसका विरोध करने पर दो अपराधियों ने महिला पर पिस्टल तान दी जिसमें एक अपराधी के द्वारा महिला को गोली मार दी गई. हालांकि इस पूरे मामले का पटना पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. मगर बाकी बचे अपराधी कब तक पकड़े जाएंगे यह भी देखना लाजमी होगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट