द एचडी न्यूज डेस्क : रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने बिहार महागठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के अंदर बने हालात सब ठीक है. अभिषेक झा ने एनडीए में शामिल लोजपा को लेकर बड़ी बात कह डाली. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में लोजपा ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस किया था. इस वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में लोजपा के पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मीडिया को संबोधित किया था.
इसी मुद्दे पर अभिषेक झा ने कहा कि रामविलास पासवान ने कहा था कि लोजपा एनडीए का हिस्सा रहेगी या नहीं रहेगी इस सब पर पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान फैसला करेंगे. बात युवाओं की हो रही है. ये सच बात है कि चिराग पासवान युवा है. चुनाव में लोजपा की रणनीति पर चिराग पासवान सोच सकते हैं. अभिषेक झा ने कहा कि एनडीए के उन नेताओं के जोरदार व करारा जवाब है कि एनडीए के नेताओं लगातार बिहार महागठबंधन पर उंगलियां उठा रहे थे कि महागठबंधन में बिखराव है. उन्होंने बड़ा एनडीए पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झाक कर देखना चाहिए कि उनके यहां सबकुछ ठीक भी है कि नहीं.
रालोसपा प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को यह समझना है कि बिहार का जो चुनाव है वो बिहार की जनता के साथ-साथ आम मुद्दों पर होना चाहिए. पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई जैसी मुद्दों की प्राथमिता देनी चाहिए. अभिषेक झा ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि हम जानते है कि एनडीए में भी बहुत जल्द बिखराव होगा.