राकेश की रिपोर्ट
भारत चीन एलएसी पर पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प में बीस सैनिकों के शहीद होने के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। स्वदेशी जागरण मंच बोकारो के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी गुस्से को जाहिर करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। साथ ही चीन से हर प्रकार के व्यापारिक रिश्ते समाप्त करने की मांग की। इस दौरान चीनी सामानों के बहिष्कार करने का संकल्प भी लिया। और जम कर नारेबाजी की।
स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से जल्द भारत के सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग की। कहा कि देश की जनता को चाइनीज सामान का बहिष्कार कर चीन को अपनी ओर से भी करारा जवाब देना चाहिए.