द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक खबर है. मंगलवार की रात पटना के डांकबंगला चौराहा स्थित लोकनायक जय प्रकाश भवन में आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने के समय ही फायर बिग्रेड के दो कर्मचारी बुरी तरह जल गए. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. रात में आग लगी है लेकिन अभी पूरी तरह से बूझ नहीं पाई है. सुबह भी उसमें से धुंआ निकल रहा है.
आपको बता दें कि देर रात लोकनायक जयप्रकाश भवन की बिल्डिंग में भीषण आग के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहे पर स्थित लोकनायक जयप्रकाश बिल्डिंग में आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग धू-धूकर जलने लगी. तत्काल पूरे मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई एक दर्जन गाड़ी ने लगभग सात घंटे के बाद आग पर काबू नहीं पा सका.
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. आग ऊपर की बिल्डिंग में लगी थी. इसीलिए फायर बिग्रेड को सीढ़ी के माध्यम से ऊपर की बिल्डिंग में जाना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका. इस दौरान पूरा डांकबंगला चौराहा के आसपास काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा. डीआईजी पंकज सिन्हा घटनास्थल पहुंचे और कहा कि आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. सभी तरह के संसाधन लोकनायक जयप्रकाश भवन में आग को काबू करने में लगा दिए गए हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट