द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन है. राजधानी पटना में लॉकडाउन का नजारा देंखे. बोरिंग रोड चौराहा और बोरिंग रोड एरिया स्थित ज्ञान गंगा बुक स्टॉल का नजारा देखने लायक था. किस तरीके से पुस्तक खरीदने के लिए अभिभावक लंबी कतार लगाए हुए हैं. अभिभावक पूरी तरह लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पटना के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस वहां मौजूद है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. यह तस्वीर बोरिंग रोड के एसके पुरी थाना अंतर्गत ज्ञान गंगा बुक स्टॉल का है. यह तस्वीर देखकर आप भी विचलित हो जाएंगे. इस स्थिति में क्या हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.
राजन कुमार की रिपोर्ट