लॉकडाउन में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों छात्रों के राज्य वापसी के लिए 4 और 5 मई को स्पेशल ट्रेनों की तारीख और समाज जारी कर दी गई है.
जिनमें कोटा से बरौनी की ट्रेन 4 मई सुबह 5:30 बजे खुलेगी. कोटा से गया की दूसरी ट्रेन भी 4 मई दोपहर 12:30 बजे खुलेगी. एर्णाकुलम से दानापुर के लिए 4 मई शाम 3:00 बजे ट्रेन खुलेगी. तिरूर से दानापुर के लिए 4 मई शाम 3:30 बजे वहीं बेंगलुरु से दानापुर के लिए 5 मई सुबह 8:00 बजे, दोपहर 12 बजे ट्रेन खुलेगी.
वहीं ट्रेनों के आगमन को लेकर कोशी प्रमंडल और कोटा के लिए अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई. दिए गए निर्देशों को पालन करने के लिए कहा गया है.
Covid 19 के संदर्भ में लॉक डाउन के कारण तमिलनाडु राज्य से बिहार राज्य के प्रवासी श्रमिक, छात्र एव अन्य नागरिक जो बिहार आना चाहते है वे तमिलनाडु सरकार के वेबवाइट https://rtos.nonresidenttamil.org पर जाकर अपना विवरण/प्रविष्टि दर्ज कर सकते है। जिसके आधार पर तमिलनाडु राज्य से उनके बिहार आगमन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। तमिलनाडु राज्य से सड़क मार्ग द्वारा अपने वाहन से बिहार आने वाले व्यक्ति e pass के लिये तमिलनाडु सरकार के वेबसाइट https://tnepass.tnega.org पर अपना विवरण दर्ज करा सकते है। उक्त अनुरोध :-बिहार सरकार द्वारा तमिलनाडु राज्य से बिहार आने वाले प्रवासी श्रमिक, छात्र एव अन्य नागरिको से समन्वय हेतु नामित नोडल पदाधिकारी सह आयुक्त, कोशी प्रमंडल, सहरसा श्री के0 सेंथिल कुमार ने किया है।