मुंबई : लॉकडाउन के बीच सुपरस्टार सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर सलमान खान फैंस को लगातार कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. उनके घुड़सवारी करते हुए और घोड़े को चारा खिलाते हुए भी वीडियो सामने आए हैं. मगर इन सबके बीच क्या आप जानते हैं सलमान घर से काम भी कर रहे हैं.
राधे के बाद क्या होगा सलमान का अगला प्रोजेक्ट?
रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान पनवेल के फार्म हाउस पर अगले प्रोजेक्ट पर फैसला ले रहे हैं. वे स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. साथ ही ये भी प्लान कर रहे हैं कि राधे के बाद वे किस फिल्म पर काम करेंगे. सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा- सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की फुटेज देखते हैं. क्लाइमेक्स के अलावा पूरी फिल्म शूट हो चुकी है. इसके अलावा सलमान दूसरी स्क्रिप्ट्स को भी पढ़ रहे हैं. इनमे से टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली इंस्टालमेंट भी शामिल है.
हालांकि सलमान ने राधे के बाद कभी ईद कभी दीवाली की अनाउंसमेंट की थी. लेकिन खबरें हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट को फिर से लिखा जा रहा है. इसलिए इसे बनने में समय लग सकता है. बात करें सलमान खान की फिल्म राधे की तो, ये मूवी इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
लेकिन कोरोना वायरस ने इसकी रिलीज पर ग्रहण लगा दिया है. देश में लगे लॉकडाउन की वजह से शूट पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार भाईजान के फैंस को ईद पर सलमान खान की तरफ से ईदी मिलनी मुश्किल है. राधे को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. इसमें दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में दिखेंगे.