बेगूसराय : जिले में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही है. लोग अपने जान के साथ-साथ औरों को भी जोखिमों में धकेलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया है. जहां लापरवाह लोगों के खिलाफ जब पुलिस समझाने पहुंची तो वहां दोनों के बीच झड़प हो गई. पूरी घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार बखरी अंतर्गत गोढ़ीयारी की है.
सूत्रों की मानें तो गोढ़ीयारी निवासी मदन सहनी का लगभग 24 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के साथ साथ कुछ पुलिसकर्मी भी इस घटना में घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मछली खरीदने बाजार गया था. उसी दौरान युवक निकट के दुकान पर सत्तू पीने चला गया. मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल ने युवक को लॉकडाउन पालन की अपील की. इस क्रम में युवक भड़क गया जिससे गश्ती दल ने सख्ती बरतते हुए लाठीचार्ज कर दिया जिससे युवक घायल हो गया. घायल के सिर में चोटें आई और उसके शरीर से खून बहने लगा. लथपथ जख्मी देख स्थानीय लोग आग बबूला हो गया और देखते ही देखते स्थानीय लोगों एवं पुलिस के बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गई.
घटना के बाद घंटों तक गोढ़ीयारी रणक्षेत्र में बदल गया. नौबत यहां तक आ पहुंची कि स्थिति बिगड़ते देख पुलिस वापस भागने में ही अपनी भलाई समझी. इस बात की जानकारी मिलते ही बखड़ी एसडीपी एवं थानाध्यक्ष मुकेश पासवान घटनास्थल पहुंच एक युवक को गिरफ्तार करते हुए मामलों को नियंत्रित करने में कामयाब हुए. फिलहाल घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट