बोकारो : कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए संपूर्ण झारखंड में लॉकडाउन की अवधि विस्तारित की गई हैं. इस दौरान रात को नौ बजे से घरों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. चास एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस और कई अधिकारी अब रात में निकलकर निरीक्षण करने में जुटे हुए हैं.
इस दरम्यान बीती देर रात एसडीएम सहित कई अधिकारी गरगा पुल पहुंचे जहां लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील करते दिखे. एसडीएम ने बताया कि सुरक्षित रहने के लिए घरों में रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोग नहीं मानेंगे तो करवाई भी होगी. रात में अधिकारियों ने वाहनों को रोका तथा बाजार आने की कारण पूछा. कुछ लोगों को पुलिस प्रशासन ने डांट भी पिलाया.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट