रांची : कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन-3 पूरे झारखंड में अगले दो हफ्तों तक लागू रहेगा. केंद्र द्वारा लॉकडाउन-3 में दी गई किसी प्रकार की छूट झारखंड में लागू नहीं होगी. ये जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी. सीएम ने ट्वीट में लिखा की हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर झारखंड राज्य में अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे.