द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सभी थोक दवा मंडी को बंद रखने का ऐलान किया है. पटना में गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा की थोक और खुदरा दवा दुकानें हफ्ते में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी.
इस दौरान एसेंशियल सर्विसेस जारी रखने का निर्देश दिया गया है जिसमें दवा की दुकानें भी शामिल हैं लेकिन पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोविंद मित्रा रोड सहित पूरे पटना जिले की सभी थोक दवा की दुकानें सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा गोविंद मित्रा रोड की खुदरा दवा दुकानें भी दोनों दिन शनिवार एवं रविवार को बंद रखी जाएगी.
वहीं, खुदरा दवा दुकानें जरुरत के हिसाब से खुली और बंद होती रहेंगी. सभी थोक दवा की दुकान का संचालन सुबह 10 बजे शाम छह बजे तक ही किया जाएगा. हालांकि इस बीच लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है.