खगड़िया जिला के जिला अधिकारी के द्वारा बार-बार अपील किया जाता है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और लोक डाउन का पालन करें जबकि खगड़िया जिला ग्रीन जोन हो जाने के बावजूद भी मानसी प्रखंड के मानसी बाजार में लोक डाउन का अनुपालन नहीं करते हैं वही मानसी सीमा क्षेत्र सटे मुंगेर जिला क्षेत्र के लोग नदी से पार कर मानसी बाजार करने के लिए आते हैं जबकि मुंगेर जिला में 1 दिन छोड़ 1 दिन करो ना पॉजिटिव केस मिल रहा है इसी दौरान मानसी बाजार वासियों में काफी डर पैदा हो रहा है वही मानसी थाना के द्वारा लाख कोशिश के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नही.
खगड़िया से अवनीश कुमार की रिपोर्ट